![](https://mknews.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220728-WA0049.jpg)
ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सभी सीओ और जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियो के साथ मीटिंग की ।
मीटिंग के दौरान एसपी ने आगामी त्योहारो और जनपद मे कानून व्यवस्था , पेन्डिग विवेचनाओ को जल्द पूरा करने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस दौरान एसपी ने निर्देश दिया की एक तरफ सावन का माह च रहा है कावड़ियो का जत्था निकलता है ऐसे में मोहर्रम का भी पर्व है। जिसमे ताजियादारों द्वारा ताजिया भी निकाला जाता है। ऐसे में सभी क्षेत्र भ्रमणशील रहेंगे।
वहीं एसपी ने सभी जनपदवासियों से भाई चारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।