एम के न्यूज / महेन्द्र शर्मा
फरीदाबाद, । सैनिक कालोनी में स्थित मतदान केन्द्र पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने अपने परिवार सहित वोट डाला। सुबह-सुबह अपने परिवार और दोस्तों के साथ मतदान करने के बाद विजय प्रताप ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, कि मतदान लोकतंत्र का बड़ा पर्व है। लोकतंत्र में हमें जो सबसे बड़ी ताकत मिलती है, वह वोट देने के अधिकार से है, और यह अधिकार हर किसी के लिए समान है। मतदान हमारा अधिकार और कत्र्तव्य भी है। इस अधिकार का हमने इस्तमाल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। मैट्रो, शिक्षा, रोजगार जैसे बड़े मामले को लेकर कुछ नहीं किया गया हैै यही नहीं लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिली हैं। पिछले दस साल में भाजपा ने अपना रिर्पोट कार्ड तक पेश नहीं किया है। क्षेत्र की देवतुल्य जनता अब विकास के मुददे पर वोट करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी। सरकार को बदलने के लिए , हरियाणा के भविष्य के लिए जनता वोट कर रही है। वोट डालने के बाद जैसे ही वह मतदान केन्द्र से बाहर आए तो मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकताओं ने उन्हें विजयी भव का आर्शीवाद दिया। चुनाव का परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा, लेकिन मतदान के दिन विजय प्रताप का आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था। फिलहाल, सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, और इसका फैसला 8 तारीख को सुनाया जाएगा।