
वाराणसी डेस्क
वाराणसी. उत्तर प्रदेश में करीब दो महीने के लंबे मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है. कुछ जिलों में अभी भी नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी है. भाजपा के जिला चुनाव अधिकारीयों ने नए जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की.
वाराणसी महानगर की कमान पूर्व महानगर अध्यक्ष और वर्तमान मे क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष (काशी क्षेत्र) प्रदीप अग्रहरि को सौप दी है.
2027 में होने वाले चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा : प्रदीप अग्रहरि
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि संगठन ने जो मुझे दायित्व सौपा है उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पूरा करुंगा. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सबको साथ लेकर चलूंगा, साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा.
बता दें, काशी क्षेत्र के कुल 16 जिला (महानगर) शामिल जिसमें से आज सिर्फ 11 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है.
भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीति
बीजेपी के ये नए संगठनात्मक बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. पार्टी की रणनीति जातीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना है. इन नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है.