रिपोर्ट श्वेताभ सिंह
वाराणसी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले व हिन्दू धर्म गुरु स्वामी चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी तथा संभल में उपद्रवियों द्वारा प्रदेश की शांति व भाई चारा से भरे माहौल को बिगाड़ने की साज़िश से आक्रोशित होकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश द्वारा पाण्डेयपुर,वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक आयोजित कर भर्त्सना की गई।
बैठक को संबोधित कर रहे क्षेत्रीय संयोजक मो.अजहरूद्दीन ने कहा कि “धर्म के आधार पर किसी का भी उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त लायक नहीं है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले घृणित मानसिकता के लोगों द्वारा किया जा रहा गंभीर मामला है, इनके विरुद्ध भारत देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को शख्त कदम उठानी चाहिए।”
पूर्वी क्षेत्र संरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा “बांग्लादेश में हिंदुओं व उनकी आस्था पर कट्टरपंथियों के संरक्षण में किये जा रहे हमले अत्यंत निंदनीय कृत्य है,केन्द्र सरकार को अविलंब बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।”
बैठक का संचालन कर रहे पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक ताज मोहम्मद ने कहा “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि- बांग्लादेश से ज्यादा मुस्लिम भारत में हैं,जो शांति व सद्भावना के साथ इस देश में सुरक्षित है,विगत कुछ समय से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बांग्लादेश में जिस तरह के हमले हो रहे हैं,ऐसे हमले आतंकवाद और जिहादी मानसिकता को दिखाते हैं,इन पर अविलंब विराम लगाना अत्यंत आवश्यक है।
आगे ताज मोहम्मद ने कहा कि गिरफ्तार किये गये हिन्दू धर्म गुरु स्वामी चिन्मय कृष्णा दास की रिहाई की मांग करते हुए संभल की दुस्साहसिक घटना में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ भी शख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संरक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय,सम्बोधन क्षेत्रीय संयोजक मो. अजहरुद्दीन व संचालन पूर्वी उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने की।
बैठक में क्षेत्रीय संयोजक मौलाना शफीक मुजद्दीदी,कलीम अशरफ, इरफान अहमद, हाफीज़ समीम,कैसर रज़ा, राजेश कन्नौजिया,बदरूद्दीन,मुस्ताक अहमद,अब्दुल रहमान,वारिस अली,सूरज चौधरी, इकरामुद्दीन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।