उत्तर प्रदेश

गंगा में तैरता नजर आया घड़ियाल, लोगों में दिखा भय का मोहाल

वन विभाग के अधिकारी ने कहा डरने की कोई बात नहीं , सतर्कता बहुत जरूरी है ।

 

गाजीपुर ।।

गंगा इन दिनों विकराल रूप धारण किया है और लगातार उनके जलस्तर में बढ़ोतरी होती जा रही है जिसके वजह से गंगा किनारे के गांव में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है

वहीं दूसरी तरफ गंगा में जल स्तर बढ़ने से जल जीवो का आगमन भी बहुत ही तेजी से हो रहा है ऐसा ही कुछ नजारा 1 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के डुहिया गांव सभा के गंगा घाट पर देखने को मिला जब कुछ लोगों ने गंगा में मगरमच्छ जैसे जीव को जाते हुए देखा और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया ।

वीडियो जब मीडिया के हाथ में लगी तब मीडिया ने इसकी पड़ताल किया और पड़ताल के लिए पहुंची वन विभाग के कार्यालय जहां पर प्रभागीय अधिकारी ने बताया कि उन्हें भी इसके बारे में 1 दिन पूर्व जानकारी हुई है ।

लेकिन यह जानवर मगरमच्छ नहीं बल्कि घड़ियाल है जो जल जीव को अपना भोजन बनाता है और यह आम लोगों के लिए खतरा नहीं है उन्होंने बताया कि गंगा में इन दिनों बेतवा चंबल और यमुना के नदियों का पानी आ रहा है और संभावना है कि इन्हीं नदियों के सहारे घड़ियाल आया है यह सिर्फ जल में रहता है और जब इसको प्रजनन करना होता है तब रेतीले स्थान पर जाता है लेकिन जिस तरह का रेतीला स्थान इस जीव के लिए चाहिए वह गाजीपुर और आसपास के जनपदों में उपलब्ध नहीं है इसलिए संभावना है कि नदी में बहते हुए पश्चिम बंगाल और इसके आगे तक भी जा सकता है फिर भी उन्होंने आगाह किया कि ऐसे वक्त में गंगा नदी के जल से दूरी बनाकर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button