ग़ाज़ीपुर ।
खबर लखनऊ से है, जहां महेंद्र प्रताप जायसवाल की कृष्णा नगर में गोली मार कर उस वक़्त हत्या कर दी गयी जब वो किसी स्थानीय की बिल्डिंग में कुछ काम करा रहा था, बताया जा रहा है कि हेलमेट लगाकर आए बाइक सवार हत्यारे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, और पुलिस उनके बारे में पूरी जनकारी जल्द इकट्ठा कर लेगी ।
सूत्रों के अनुसार थोड़ी देर तक वहां अफरा तफरी का माहौल रहा, पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का नाम महेंद्र प्रताप पुत्र स्व० राम जी जायसवाल, गाज़ीपुर का रहने वाला है।
आपको बताते चलें कि महेंद्र जायसवाल गाज़ीपुर के नखास मोहल्ले का निवासी था और मऊ के बाहुबली विधायक मोख्तार अंसारी का करीबी भी था, नब्बे के दशक में गाज़ीपुर शहर में एडिशनल एसपी उदय शंकर जायसवाल द्वारा लंका क्षेत्र में चलाई गई क्रॉस फायरिंग में पंचर जिप्सी से मोख्तार अंसारी को लेकर भागने में सफल रहा था, उसी वक्त से मोख्तार उसकी ड्राइविंग के कायल हो गए थे। गाज़ीपुर में महेंद्र जायसवाल की हत्या की सूचना आने के बाद उसके मोहल्ले में शोक का माहौल है। फिलहाल महेंद्र जायसवाल गाज़ीपुर छोड़ कर दो दशक से लखनऊ रह रहा था।