उत्तर प्रदेशराज्य

बिहार के दानापुर से सेना भर्ती देख कर लौट रहे युवा से भरी मिनी बस पलटी, 11 युवा घायल

सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

सुहवल थाना इलाके ढढ़नी-सुहवल मार्ग पर रमवल गांव के पास हुआ हादसा

सभी युवक दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से मिनी बस के माध्यम अपने घर लौट रहे थे

गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल-ढढनी मार्ग पर युवाओ से भरी तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 11 युवा घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि सभी युवा बिहार के दानापुर से सेना भर्ती में फिजिकल टेस्ट देकर लौट रहे थे। सभी युवा जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर उतरे। जहां से अपने गांव बिरनो और मरदह क्षेत्र के लिए एक मिनी बस में सवार हुए कि सुहवल थाना इलाके के रमवल गांव के पास तेज रफ्तार मिनी बस अचानक पलट गई। जिसमें सवार सेना भर्ती में प्रतिभाग कर लौट रहे 11 युवक घायल हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। पास पड़ोस के ग्रामीण तुरंत घटना स्थल की तरफ दौड पडे ,साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की जानकारी होंते ही प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह तुरंत हमराही बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मिनी बस में दबे युवाओं को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला ,घायलों को पहले निजी चिकित्सक के यहाँ प्राथमिक उपचार कराने के वाद सभी घायलों को एंम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना घायल युवाओं के परिजनो को हुई तो परिजनों में अफरातफरी मच गई। ,सभी भागे भागे जिलाचिकित्सालय पहुंच गये ।घायल प्रदीप यादव ने बताया कि सभी लोग दानापुर में आयोजित सेना की भर्ती में फिजिकल टेस्ट देकर ट्रेन से दिलदारनगर पहुंचे बहा से उन्होंने एक मिनी बस रिजर्व कर गाँव के लिए निकल पडे ।हरेन्द्र ने बताया कि चालक को उन्होंने धीमे चलने की बात कही मगर उसने बात को अनसुना कर बस चलाने में मसगूल था ,बस अभी रमवल गाँव से थोडा आगे बढी थी कि सरकारी एफ सी आई गोदाम के पास किनारे पलट गई । प्रत्यक्षदर्शियो व भर्ती से लौट रहे युवाओ ने बताया कि यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है ,जो मौके से भाग निकला । घायलों में हरेन्द्र राजभर, गुलशन ,संदीप कुशवहा ,गोविन्द कुमार, आशीष,मोनू , डब्लू ,अजीत यादव, प्रदीप यादव, सौरव गुप्ता, रितेश यादव का इलाज जिलाचिकित्सालय में चल रहा है । इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दानापुर सेना भर्ती से लौट रहे युवाओ से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई , घायलो को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ,फरार चालक की तलाश की जा रही जबकि मिनी बस को कब्जे में ले लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button