गाजीपुर के सदर विधानसभा के लंगड़पुर पंचायत भवन पर पासी समाज की विशाल बैठक हुई। जिसमे पासी समाज के विभिन्न समस्याओं और एकजुटता पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पासी ने कहा कि पासी समाज का स्वर्णिम इतिहास है। वह सदैव न्याय के लिए लड़ाई लड़े हैं। अब वक्त आ गया है कि दलितो, पिछड़ों और बेसहारों की अगुवाई पासी समाज करे। सुभाष पासी ने कहा कि हमारा समाज मेहनत के बल पर रोटी खाता है। कोई भी पासी समाज का व्यक्ति सम्मान के सथ समझौता नही करता है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जनपद के सभी पासी समाज के लोग एकजुट हो जाये क्योकिं इस बार यूपी में पासी समाज के योगदान से ही बनेगी सरकार। विधायक सुभाष पासी ने कहा कि समाज के सभी वरिष्ठजनों का दायित्व है कि समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी पासी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान लंगड़पुर दीनानाथ पासी ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत किया।