उत्तर प्रदेश

यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन का तीसरे दिन भी धरना रहा जारी ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर का  अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा ।

तीसरे दिन का धरना को समर्थन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा दिया गया परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन की जनपद अध्यक्ष श्री मांधाता सिंह विभागीय अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को गलत सूचना के आधार पर स्थानांतरण करवाया गया है वह सरासर गलत है और इसका परिषद पुरजोर विरोध करेगा ।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जिलाधिकारी गाजीपुर से मिलकर जनपद के जिला कृषि अधिकारी और उप कृषि निदेशक गाजीपुर का शिकायत करेगा और दोषी अधिकारी के ऊपर उचित कार्रवाई कराया जाएगा, यह सभा को आश्वस्त किया गया ।

उन्होंने कहा कि शासनादेश है की निर्वाचन की तिथि से किसी भी मान्यता प्राप्त संगठन के जिलाध्यक्ष या जिलामंत्री का स्थानांतरण अन्य जनपद नहीं किया जा सकता है,अगर उक्त संगठन के अध्यक्ष के ऊपर कोई आरोप सिद्ध होता तो उनका स्थानांतरण जनपद स्तर के किसी शाखा पर किया जा सकता था,किंतु उपरोक्त अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों का भ्रामक सूचना देकर बिना किसी आधार के यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष मांधाता सिंह का स्थानांतरण किया गया है,यह जांच का विषय है, परिषद किसी पदाधिकारी या किसी भी सदस्य सदस्य के ऊपर गलत आरोप लगाकर उसका मानसिक शोषण समाजिक शोषण किया जाता है तो परिषद ऐसे लड़ाई को निर्णायक स्तर तक लड़ेगा ।

आज के धरना में ओंकार नाथ पांडे जय प्रकाश सिंह आलोक राय, अभय सिंह, अमित कुमार ,ओम प्रकाश यादव, विजय श्रीवास्तव ,पांचू राम, रामनिवास,अजय श्रीवास्तव रमाशंकर बृजेश, राजबहादुर, दीपक, अनिल कुमार, विजेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे, सभा की अध्यक्षता मांधाता सिंह और संचालन संजय यादव ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button