
रिपोर्ट दीपशिखा मुखर्जी
Share Market Updates: शेयर बाजार में कल जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और आज यानी 19 मार्च को भी भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 171.91 अंक (0.23%) बढ़कर 75,473.17 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 40.65 अंक (0.18%) बढ़कर 22,874.95 पर था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार बढ़त
अदाणी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 2% से अधिक की बढ़त पर है, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) और अदाणी पावर (Adani Power) 1% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
फेडरल रिजर्व के फैसले पर रहेगी नजर
हालांकि, वैश्विक बाजारों से मिले संकेत मिले-जुले हैं, लेकिन भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की दो दिवसीय बैठक का फैसला आज आएगा. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की कमेंट्री पर निवेशकों की खास नजर होगी. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.
बीते दो दिनों में निवेशकों की हुई चांदी, 8.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में जबरदस्त उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
बीते सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स कुल 1,472.35 अंक या 1.99% बढ़ा.मंगलवार को सेंसेक्स 1,131.31 अंक (1.53%) चढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ.दिन के दौरान सेंसेक्स 1,215.81 अंक (1.63%) बढ़कर 75,385.76 तक पहुंच गया था.वहीं, निफ्टी (Nifty) भी मंगलवार को 325.55 अंक (1.45%) बढ़कर 22,834.30 के स्तर पर बंद हुआ.
इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया.