सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर कमिश्नर और आईजी ने लिया जायजा
गाजीपुर के सैदपुर टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में कमिश्नर और आईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर व आईजी ने मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
गाज़ीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 20 सितंबर को संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने खुद वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी एसके भगत गाजीपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान डीएम एमपी सिंह व एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले में 200 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। टाउन नेशनल इण्टर कालेज परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बनाये जाने वाले मंच स्थल, सभा स्थल , बैरिकेटिंग, हेलीपैड, एंव सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी जायजा लिया एंव सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।