ग़ाज़ीपुर।
करार के तहत दोनों ही संस्थायें दोनों ही मुल्कों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान करेंगी
इस करार से युवकों को जापानी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाएगी
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्नत भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन आगे बढ़ रहा है।फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया के मार्गदर्शन में फाउंडेशन सामाजिक सरोकारों को लेकर नित नए प्रयासों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन जापान की संस्था “नमस्ते फुकुयोका” नामक संस्था के साथ सामाजिक ,सांस्कृतिक और कौशल विकास के क्षेत्र के विविध आयामों को केंद्र में रखकर एक करार किया है। फाउंडेशन की तरफ से कॉरपोरेट रिलेशन के वाईस प्रेजिडेंट डा हितेश व्यास ने नमस्ते फुकुयोका के चेयरपर्सन धर्मेंद्र कुमार के साथ करार पर दस्तखत किया। इस करार के तहत दोनों ही संस्थायें दोनों ही मुल्कों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के क्षेत्र में काम करने के साथ ही स्किल डेवलोपमेन्ट के क्षेत्र में आपसी सहयोग के बेहतर रोजगार के विकल्पों के सृजन पर संयुक्त रूप से काम करेंगी।फाउंडेशन के चीफ मेंटर संजय राय शेरपुरिया ने इस करार को लेकर बताया कि जापानी कंपनियों के काम करने की पद्धति,जापानी भाषा की ज्ञान, जापान की सामाजिक रीतियां और तकीनीकी ज्ञान से लैश युवकों को जापानी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।फाउंडेशन नमस्ते फुकुयोका नामक संस्था को मदद से युवाओं के तकनीकी ज्ञान को तराशने के साथ ही उनको जापानी कंपनियों के जरूरत के अनुसार तैयार करेगी।ताकि ,फाउंडेशन की मदद से उन्हें 1 जापानी कंपनियों में सहज तरीक़े से नौकरी मिल पाए।