ग़ाज़ीपुर।आज दिनांक 17.09.2021 को जिला चिकित्सालय गोराबाजार में जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लाट का उद्घाटन फीता काटकर किया।
यह ऑक्सीजन प्लांट 60 लाख की लागत से बनाया गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूनीता सिंह ने कहा कि जिस तरह से हम लोग कोरोना जैसी बिमारी का सामना किये है उसके लिए यह प्लाट मील का पत्थर साबित होगा। जनपद मे अब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविन्द, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के. के. वर्मा, डॉ. तनवीर अफरोज, डॉ. बी एन राय और साथ में अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।।