गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटवां गांव निवासी आर्मी जवान ओम प्रकाश बिंद(38)पुत्र स्व. बृजदेव बिंद की बीते आठ अक्तूबर को लद्दाख के दिवांग बार्डर पर ह्दय गति रुकने से मृत्यू हो गई थी।आज जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उसके पैतृक गांव खुटवां लाया गया। खुटवां गांव में सुबह से ही जवान को श्रद्धांजली देने के लिए काफी संख्या में लोगो की भीड़ एकठ्ठा हो गई थी।जगह-जगह लोगो ने फुल मालाओ से जवान के पार्थिव शरीर का स्वागत किया हजारो की संखया मे युवक साथ-साथ चल रहे थे। इसके साथ ही व नारे लगा रहे थे।सुबह से ही गांव में कई थानो की फोर्स एवं सीओ सैदपुर एसडीएम सैदपुर सीओ भुड़कुड़ा मौजूद थे। सदर विधायक व राज्य मंत्री संगीता बलवंत भाजपा के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति चंचल सिंह ने श्रद्धांजली दी। जवान की पत्नी सुमन देवी व दोनो पुत्र ललित (10)सत्यम (7)का रो रोकर बुरा हाल है।पत्नी सुमन तो बार बार अचेत हो जा रही थी।जवान ओमप्रकाश तीन भाईओ में सबसे छोटे थे व 2004 में सेना में भर्ती हुए थे।दोनो बड़े भाई घर पर रहकर खेती बाड़ी का काम करते है।इनकी पोस्टिंग नागपुर से कुछ दिन पहले ही लद्दाख के दिवांग बार्डर पर हुई थी।आखरी बार वह मार्च में अपनी मां लचिया देवी के अन्तिम संस्कार में गांव आये थे।