गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में जन चौपाल का आयोजन किया गया था।जैसे में महेंगवा, पलहीपुर और ग्राम सभा बोगना पंचायत भवन पर जिसमें महेंगवां और पलहीपुर में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे और ग्राम सभा बोगना में देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी और विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नाम पर। बोगना में चौपाल का संचालन कर्ता बृजेश सिंह ने किया।इस चौपाल को संबोधित करते हुए जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि जंगीपुर विधानसभा में अगर कोई बड़ा गांव है तो वह बोगना है। बोगना गांव मेरे दिल में बसता है। अगर 2022 में सपा की सरकार बनेगी तो मैं बोगना को बोगना बना दूंगा और बोगना को मै एक पॉवर हाउस का प्रस्ताव पास किया हूं जल्द ही बोगना में पॉवर हाउस लगेगा। इस ग्राम सभा बोगना में मै एक मिनी स्टेडियम देने का काम करूंगा। उक्त अवसर पर उपस्थित पूर्व जिलापंचायत गुड्डू यादव,राम व्रत यादव,ग्राम प्रधान दिनेश चौहान,आशीष गोंड “क्रांति”,आशीष चौबे,ओमप्रकाश चौहान, रामकृत गोंड, यूवजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कन्नौजिया,रामाज्ञा राम विक्रांत कुमार,अभिषेक कुमार,रमाशंकर बारी, बरमदेव राजभर,,जिला पंचायत शैलेश यादव,पूर्व जिला पंचायत रामनारायण यादव,सेक्टर प्रभारी सुनील यादव सोनू,रविन्द्र यादव,विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहानसहित अन्य नेतागण व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।