गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बोगना के नवापुरा में जय मां काली कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 10/10/2021दिन रविवार रात्रि 8 बजे मुख्य अतिथि जंगीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने फीता काट कर कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया।और खिलाड़ी का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य है ।और ऐसे युवा देश का नाम रोशन करते हैं।और डॉ विधायक ने कहा कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनेगी तो मैं बोगना को बोगना बना दूंगा और इस ग्राम सभा बोगना में मै एक मिनी स्टेडियम देने का काम करूंगा। उक्त अवसर पर उपस्थित पूर्व जिलापंचायत गुड्डू यादव,राम व्रत यादव,जिला पंचायत शैलेश यादव,रविन्द्र यादव,विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान,ग्राम प्रधान दिनेश चौहान,बृजेश सिंह,आशीष गोंड “क्रांति”,आशीष चौबे,ओमप्रकाश चौहान, रामकृत गोंड, यूवजन सभा के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कन्नौजिया,मुन्ना यादव,संतोष चौबे सहित अन्य नेतागण व अन्य लोग उपस्थित रहे।