गाज़ीपुर । मुहम्मदाबाद कोतवाली के पास युसुफपुर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार की सुबहर पिकअप की टक्कर से टोटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मऊ जिले के चिरौयाकोट थाना के बड़हलगंज निवासी आलमगीर का पुत्र गुड्डू उर्फ शमशेर (30) मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अदिलाबाद स्थित अपनी मौसी से घर आया था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी मौसी के लड़का राजा के साथ टोटो से युसूफपुर रेलवे स्टेशन की तरफ से अदिलाबाद की तरफ जा रहा था। टोटो राजा चला रहा था। इसी बीच गुड्डू ने थूकने के लिए जैसे ही अपना सिर टोटो से बाहर निकाला, विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उसके सर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया। दुघर्टना के बाद चालक नवापुरा-सलेमपुर बाइपास रोड पर पिकअप खड़ा कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाल मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन कब्जे में है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई का जी रही है।