ग़ाज़ीपुर । आज दिनांक 17,10,2021 को विद्युत मजदूर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह विद्युत वितरण खंड द्युतीय स्थित आमघाट में हुवा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह मौजूद रहे वही पिछले कुछ दिनों से राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जिला इकाई ग़ाज़ीपुर में चल रहे भीतरी कलह से आजिज आकर जूनियर इंजीनियर के सक्रिय सदस्य रहे अवर अभियंता रौजा श्री राघवेंद्र सिंह ने विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक श्री शिवदर्शन सिंह के सामने विद्युत मजदूर पंचायत की सदस्यता ग्रहण किये। राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने निर्णय किया कि जिले में एव प्रदेश में अगर कोई मजबूत संगठन है तो वह सिर्फ विद्युत मजदूर पंचायत ही एक ऐसा संगठन है जो चाहे किसी भी बिरादरी या प्राइवेट या फिर सरकारी कर्मचारी हो सबका एक सम्मान इज्जत दी जाती है एव सभी के बातो का तत्परता से विभाग में निवारण होता है इसीलिए मैं निर्भीक होकर एव दिलो दिमाग से विद्युत मजदूर पंचायत की सदस्यता ग्रहण करता हु जिसमे मेरा मार्ग दर्शक श्री निर्भय नारायण सिंह जी एव जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह होंगे।
वही मुख्य अतिथि जिला संरक्षक श्री शिवदर्शन सिंह ने बताया कि जूनियर इंजीनियर संगठन से आजिज आकर अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह ने हमारे संगठन की सदस्यता ग्रहण किये हैं जो विद्युत मजदूर पंचायत इनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता है एव ईश्वर से यही मैं प्रार्थना करता हु की राघवेंद्र सिंह संगठन को आगे ले जाने में अपने स्तर से पूरा तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे एव संगठन हित में कार्य करेंगे डरने की कोई जरूरत नही है। समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, जिला मंत्री विजयशंकर राय, अश्विनी सिंह,रमेश यादव,पीताम्बर कुशवाहा, अमित सिंह,विनय तिवारी,विश्वजीत सिंह,शिवराम सिंह एव समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।