मरदह थाने पर पथराव मामले में 21 गिरफ्तार
बीते दिनों एक युवक की मौत के अफवाह में थाने पर ग्रामीणों ने पथराव किया था
पथराव में थानाध्यक्ष समेत 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे
मामले में 87 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है
गाजीपुर में बीते दिनों पुलिस की पिटाई से नितीश उर्फ बंटी राजभर की मौत की अफवाह पर मरदह थाने पर किए गए पथराव के मामले में पुलिस ने देर रात दबिश देकर 21 लोगों को उठाया और पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर दबिश के दौरान महिलाओं व बच्चों को मारने-पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय कस्बे में तनाव का माहौल है। थानाध्यक्ष मरदह ने बताया कि पथराव मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह भी बताया कि मामले में 87 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है। थाने पर पथराव में तत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का सिर फट गया था, वहीं 14 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए थे।