किसानों द्वारा रेल रोको अभियान की सुगबुगाहट पर पुलिस प्रशासन सक्रिय
रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास चक्रमण करती नजर आई फोर्स
गाजीपुर । किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था। जिसको लेकर आज गाजीपुर की पुलिस और रेलवे पुलिस बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए रेलवे स्टेशनों पर चक्रमण किया जा रहा है। ताकि गाजीपुर में किसानों द्वारा ट्रेनों रोको अभियान को असफल किया जाए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है।