गाजीपुर ।
गाजीपुर में मतगणना को लेकर तैयारियां पूर्ण-डीएम
सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से सूचना दे दी गई है
प्रत्याशियों को एजेंट तैनाती की सूचना दे दी गई, समय से पहुंचे एजेंट
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है
यूपी विधानसभा 2022 चुनाव के लिए मतगणना 10 मार्च से शुरू होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित होगा। अगर हम बात करें गाजीपुर की तो गाजीपुर के जंगीपुर नवीन मंडी मैं मतगणना स्थल बनाया गया है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला अधिकारी ने बताया की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी मतगणना को लेकर सभी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से सभी प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है की प्रत्याशी अपने एजेंट की तैनाती सुनिश्चित कर ले साथ ही उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे के दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की जाएगी जहां से सभी की चेकिंग होने के बाद मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा।
वही जिला अधिकारी एमपी सिंह ने यह भी बताया की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तमाम फोर्स भी वहां मौजूद रहेगी और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को काउंटिंग की जानकारी मिलेगी साथ ही हर विधानसभा के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि समय-समय पर मीडिया बंधु को भी पल पल की रिपोर्ट मिल सके