गाजीपुर ।
जमानियां थाना इलाके के भैदपुर पाण्डेय मोड़ के पास कल यानी 13 मार्च की देर रात गंजा और शराब पी रहे मनबढ़ों को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम के रोकने टोकने को लेकर जान लेवा हमला बोल दिया।
पुलिस पर जानलेवा हमले में 5 जवान घायल हो गए। हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में एसपी गाजीपुर रामबदन सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग पुलिस टीम पर हमले की जानकारी हुई तो मौके पर कई थानों की फोर्स भेजी गई। जहां सबसे पहले मौके पर मौके पर पुलिस की द्वितीय मोबाइल टीम के पहुंचने पर हमलावरों द्वारा 40- 50 लोगों की और भीड़ जुटा पुलिस वाहनों पर ईट पत्थर चलाने लगे। हमले में पुलिस पार्टी के पांच जवान घायल हुये जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल जमानिया और सदर में चल रहा है।
फिलहाल मामले में पुलिस ने धारा 147/148/149/307/323/504/506/427/332/333/353 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर सम्बन्धित कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।