गाजीपुर।
शहर क्षेत्र के नवापुरा,तुलसीसागर,कचहरी रोड,सिकंदरपुर,एवम उनके आस पास के क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार विजिलेंस और विभागीय संयुक्त टीम द्वारा मॉर्निंग रेड किया गया।
वही सीधे चोरी में 9 लोगो पर एव मीटर से अलग केबल लगा कर चोरी करते हुए 19 लोगो पर तथा पूर्व में बकाए पे चोरी करते हुए 19 लोगो पर विद्युत थाना रौजा में एफआईआर दर्ज की गई।
उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि कुल विद्युत चोरी में 47 पर मुकदमा किया गया है एव वही 6 लोग जो बिना विजली का कनेक्शन लिए हुवे अपना टोटो ऑटो चार्ज कर रहे थे जिनको मौके पर पकड़ा गया है उनलोगों को विभाग द्वारा नोटिस जारी हो रही है जल्द ही इनलोगो के ऊपर विद्युत चोरी में एफआईआर कराई जाएगी।
उन्होंने टोटो चालको को हिदायत देते हुए कहा कि अपने टोटो को स्थायी संयोजन लेकर ही चार्ज करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
मॉर्निंग रेड में मुख्य रूप से विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार, अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, अवर अभियंता प्रकाश नगर अविनाश कुमार एवम विजिलेंस और विभाग के संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।