गाजीपुर ।
सेना मे भर्ती के लिए शुरू हुई अग्निपथ योजना के युवाओं द्वारा विरोध व कुछ संगठनों द्वारा भारत बन्द के आयोजन को देखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दिनांक 20-06-2022 को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा मय फोर्स रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि संवेदनशील जगहों पर भ्रमण किया गया तथा आने जाने वाले यात्रियो से पूछताछ की गई ।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा स्टेशन पर रहकर स्वयं के नेतृत्व में प्लेटफार्मो व कई ट्रेनों की चेकिंग कराई गई तथा उन्हें गाजीपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल आगे के लिए रवाना किया गया ।
जनपद मे कुशलता एवं शांति व्यवस्था बनी हुई है।