गाजीपुर।
जनपद के मूर्धन्य पत्रकार रहे अभय नारायण सिंह की जयंती पर जिला पंचायत के स्व.सिध्देश्वर प्रसाद सिंह सभागार में श्रध्दांजलि के साथ गोष्ठी का भी आयोजन होगा।
गोष्ठी अभय नारायण सिंह, सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता विषय पर होगी।कार्यक्रम के सह आयोजक की भूमिका में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भी होगा।
यह जानकारी देते हुए गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव चंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र श्रीवास्तव , पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटुर राय , इंजीनियर रामनाथ ठाकुर , रमेश यादव , रामाश्रय चौहान , सुरेंद्र पांडेय हैं।
कार्यक्रम 30 जून दिन में 11बजे प्रारंभ होगा। धीरेंद्र श्रीवास्तव की सूचना के अनुसार इसके मुख्य अतिथि काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार होंगे।जबकि विशिष्ट अतिथि जनमुख के प्रधान संपादक ब्रजेश कुमार राय,मऊ के वरिष्ठ पत्रकार अरिजीत सिंह व बलिया के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिन्हा होंगे।
अध्यक्षता और संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों के हाथ में होगी।अभय नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गोष्ठी में अतिथियों के साथ स्थानीय लोग भी अपने विचार रखेंगे।