ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मुखबीर की सूचना पर सिहोरी ताल स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास खेत से रविवार को ट्रैक्टर चोरों के सरगना सहित 6 लोगो को मय चोरी के दो ट्रैक्टरो व एक ट्राली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह , उपनिरीक्षक संदीप दूबे व स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह मय हमराही सहित रामपुर बन्तरा ओवर ब्रिज के पास अपराधियों के सम्बंध में बातचीत कर रहे थे । उसी वक्त तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि शातिर चोरों का सरगना मृत्युंजय कुशवाहा अपने साथियों के साथ चोरी के ट्रैक्टर को बेचने के फिराक में सिहोरी ताल मे ब्रह्मबाबा मंदिर के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही तत्काल पूरी टीम मौके पा जा धमकी और एक नील रंग का स्वराज ट्रैक्टर तथा एक पावर ट्रैक्टर मय ट्राली सहित 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। उनका नाम पता पूछने पर उन लोगों ने अपना नाम व पता मृत्युंजय कुशवाहा निवासी तरांव, थाना सैदपुर, पिन्टू यादव तथा संतोष यादव निवासी डिहिया, गोविन्द पासी, निवासी सम्मनपुर, अजीत यादव निवासी बड़हरा व सचिन कुमार निवासी, सलेमपुर उपर्युक्त शेष पांचों नन्दगंज थाना क्षेत्र का बताया। सचिन कुमार के पास एक अदद ओप्पो मोबाईल भी बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मृत्युंजय कुशवाहा शातिर अपराधी है और चोरों का सरगना है। इसके ऊपर जनपद के आधा दर्जन थानों में गैंगेस्टर सहित विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। वही पिन्टू यादव के खिलाफ कासिमाबाद व नंदगंज थाना में विंभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज है। शेष चार लोगों के खिलाफ अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शेष अन्य हे.का.सुभाष यादव, अखिलेश वर्मा, का.आकाश शुक्ला, अंकित सिंह, राकेश सोनकर, विकाश श्रीवास्तव, धीरज, संतोष, सतीश, म.का. प्रियंका शुक्ला आदि लोग शामिल रहे।