ग़ाज़ीपुर।
थाना खानपुर पुलिस द्वारा 20 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व 02 अवैध असलहे .315 बोर मय कारतूस व 01मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों से 20कि0ग्रा0 अवैध गांजा व दो .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तगण द्वारा अपने सहयोगी मुख्य अभियुक्त रूपक सिंह पुत्र बनारसी नि0 ग्राम बौरवां मिश्रौली थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर नाजायज गाँजा का व्यापार करते थे तथा रूपक सिंह उड़िसा से गांजा लाता था तथा अन्य जनपदो में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेचता था लोगों को डराने व पुलिस से बचने के लिए अवैध असलहे अपने पास रखते थे।