गाजीपुर।
नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर मोङ के पास फोरलेन पर सोमवार की शाम 5 बजे के लगभग मोटरसाइकिल व कार के टक्कर से देवसिंहा निवासी बीएस एन एल के रिटायर्ड एस डी ओ नंदलाल यादव(65) तथा भतीजा अभिषेक यादव( 30) गंभीर रुप से घायल हो गये।
इलाज के वाराणसी ट्रामा सेण्टर ले जाते समय नंदलाल यादव की रास्ते मे मॊत हो गयी तथा अभिषेक को ट्रामा सेण्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई हॆ।
मृतक एस डी ओ जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह यादव के बङे पिता जी थे। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक नंदलाल यादव अपने भतीजे अभिषेक के साथ नंदगंज बाजार गये थे शाम को मोटरसाइकिल से अपने घर देवसिंहा लॊट रहे थे मोङ के समीप गाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे नंदलाल यादव की रास्ते मे मॊत हो गयी तथा अभिषेक का ट्रामा सेण्टर मे इलाज चल रहा हॆ।कार चालक कार कुछ दूर छोङकर फरार हो गया।
नंदगंज पुलिस कार को थाने ले आयी। जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया ट्रामा सेण्टर से पोस्टमार्टम के बाद लाश अपरान्ह 01 बजे देवसिंहा लाया जायेगा। उनका अंतिम संस्कार चोचकपुर घाट पर किया जायेगा।