ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके पोस्ता गंगा घाट पर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के तीन चचेरे भाई गंगा में डूब गए। गंगा में डूबने के की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी गौरव कुमार मय फोर्स और गोताखोरों समेत आपदा मित्रो के साथ गंगा घाट पर पहुंच गए।
जहां गोताखोरों और आपदा मित्रो की मदद से गंगा में डूबे युवकों की तलाश जारी है।
दरअसल मऊ जिला के सरायलखंसी थाना इलाके के जैसिनपुर गांव से अपने बाबा का अंतिम संस्कार करने के लिए तीनों युवक विशाल , नितिन और आकाश अपने परिजनों के साथ गाजीपुर श्मशान घाट पर आए थे। अंतिम संस्कार करने के बाद स्नान करने सदर कोतवाली इलाके के पोस्ता गंगा घाट पर नहाने के लिए आए थे।
उसी बीच एक स्थानीय शराब के नशे में गंगा में डूबने लगा। उसी को बचाने के लिए एक युवक गंगा में कूद गया। लेकिन जब वो भी डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए दूसरा भाई भी गंगा में कूद गया। लेकिन वो भी डूबने लगा। तो फिर तीसरा भाई उसे बचाने के लिए कूद गया। अंत में जिसको बचाने के लिए कूदे थे वो शराबी तो बच गया। लेकिन एक ही परिवार के तीनों चचेरे भाई गंगा में समा गए।
फिलहाल मामले में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही आपदा मित्रो और गोताखोरों के साथ पोस्ता गंगा घाट पर पहुंच गए। जहां मऊ जिला के रहने वाले तीनों युवकों की तलाश की जा रही है , प्रयास है की जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।