Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
यह गर्भावस्था के दौरान पैदा हो सकने वाला संभावित आत्याधिक खतरा है ।
हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वो गर्भावस्था होती है जिसने मां के खराब स्वास्थ्य या किसी अन्य कारण से गर्भावस्था या प्रसव के दौरान मां या बच्चे को कोई भी खतरा हो सकता है।भारत में हाई रिस्क प्रेगनेन्सी की दर 20 से 30 प्रतिशत है ।
इंटरनेशनल जनरल ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हैल्थ के रिपोर्ट के अनुसार विश्व में लगभग 5 लाख से अधिक की मौत गर्भावस्था के दौरान होती है जिसका एक प्रमुख कारण हाई रिस्क प्रेगनेन्सी है ।
गर्भवती महिला एवं उसके बच्चे को प्रभावित करने वाली यह कारण कई प्रकार के हो सकते हैं। ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि गर्भवती महिला अपना एवं अपने बच्चे का विशेष ध्यान रखें।
गर्भावस्था के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेन्सी के महत्वपूर्ण कारण है : मधुमेह, उच्च रक्त चाप, गुर्दे की बीमारी, मिर्गी की समस्या, यदि महिला जुड़वा बच्चे की मां बनने वाली हो, गर्भवती महिला का दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो, यदि बच्चे में डाउन सिंड्रोम, हृदय, फेपडे या गुर्दे की समस्या हो, यदि गर्भवती महिला धूम्रपान या शराब आदि का सेवन कर रही हो, अत्यधिक मोटापा, एच आई वी, हेपेटाइटिस सी, ऑटोइम्यून रोग, मोटापा, थॉयरॉयड रोग, ऐसी स्थिति जिसमे गर्भ धारण की संभावनाएं को बढ़ाने बाली दवा ली गई हो, खून की कमी से ग्रसित गर्भवती महिला एनीमिक है ।
(डब्लू एच वो का अनुमान है कि हमारे देश में 42 प्रतिशत महिलाएं एवं 65 प्रतिशत गर्भवती महिलाए एनीमिक है )
पालीसिसिटक अंडाशय सिंड्रोम (पीसीओएस) – यह गर्भवती होने और गर्भवती रहने के लिए महिला की छमता को कम कर सकता है ।
प्रीइकलेमसिया और इकलेमसिया — गर्भावस्था के 20 सप्ताह के बाद गर्भवती महिला के रक्तचाप में अचानक वृद्धि के कारण होने वाला एक सिंड्रोम है। यह मां के गुर्दे, यकृत एवं मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। इसका इलाज ना होने पर मां तथा भ्रूण के लिए घातक हो सकता है, जिससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती हैं ।