जनपद गाज़ीपुर मे अतिक्रमण की शिकायत पर गाज़ीपुर जिला प्रशासन, स्थानीय बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धुपुर नहर के पास अतिक्रमण हटाने पहुँचा।सबसे आश्चर्यजनक बात तब हुई जब शिकायतकर्ता खुद नहर की जमीन पर अतिक्रमण किये हुए था, प्रशासन जेसीबी लगाकर शिकायतकर्ता द्वारा बनाये गये मकान को भी ध्वस्त करा दिया। इस बीच कई थानों की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रही।
मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिकायतकर्ता बदधुपुर निवासी चंदन यादव ने जिले के आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था कि नहर किनारे कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए है, जिसपर सिंचाई मंत्री जी का आदेश भी आया है, और उसी शिकायत पर बुधवार को विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुचा एक तरफ से 27 मीटर और एक तरफ 29 मीटर नहर की ज़मीन है, जिसपर से सभी अतिक्रमण हटाए गए, आगे भी जो अतिक्रमण होगा हटेगा। इसी बीच तब अफरा तफरी मच गई जब संतोष नामक एक व्यक्ति जलसमाधि लेने बीच नहर में कूद गया। उसका कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा नहर की जमीन पर खुद ही अतिक्रमण कर मकान बनवाया गया है, सरकारी नापी हो रही है तो सबकी हो, अगर शिकायतकर्ता के अवैध निर्माण को प्रशासन अतिक्रमणमुक्त नही करेगा तो वह यहीं जलसमाधि ले लेगा। आनन फानन में लोगो ने युवक को मना कर बाहर निकाला। मौके पर अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में जमीन को नाप कर अतिक्रमण मुक्त करा ली गयी, लेकिन ये बात भी खूब चर्चा में रही कि जिसने शिकायत की वो भी गलत निकला और प्रशासन को उसपर भी जन दबाव में करवाई करनी पड़ी।