जनपद गाजीपुर जिला अस्पताल में एनीमिया से पीड़ित एक 2 साल की बच्ची रिया भर्ती थी जिसका हीमोग्लोबिन कम था और ब्लड ग्रुप बी.पॉजिटिव था। जिस ग्रुप का (खून) ब्लड बैंक में उपलब्ध नही था। जिससे रिया के परिवारजन बहुत परेशान थे जिसकी सूचना कुँवर विरेन्द्र सिंह को मिली तो कुँवर विरेन्द्र तत्काल शिवम राय जी एस डी ओ बिजली विभाग को इसकी (सूचना) दिए जो खुद खून दान करने के लिए कई बार कुँवर विरेन्द्र से कह चुके थे और जिनका ब्लड ग्रुप भी (बी.पॉजिटिव) था शिवम राय जी बिना समय गवाए ब्लड बैंक आकर खून दान करके खून बच्ची रिया के परिवारजन को सौंपकर फिर बच्ची रिया से मिलकर चले गए, शिवम राय जी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद देता हूँ (भगवान) शिवम राय जी और बच्ची रिया को हमेशा खुश और स्वस्थ रखें ।