जनपद गाजीपुर में आज एक लेखपाल को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।मामला सैदपुर थाना क्षेत्र का है।
जहां जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।किसान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग वाराणसी में की थी किसान की शिकायत पर सक्रिय एंटी क्रोशन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ सैदपुर थाने में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।