सर्वसम्मति से चुने गए डॉ जेएस राय अध्यक्ष जबकि डॉ जेके यादव सचिव
ज्वाइंट मेडिकल फोरम का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन
डॉ0 आरबी राय समेत जनपद के कई चिकित्सकों का हुआ सम्मान
26 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
गाजीपुर। जनपद में चिकित्सा संवर्ग की एकता का प्रतीक ज्वाइंट मेडिकल फोरम (JMF) महुआबाग स्थित एक मैरिज हॉल में अपना वार्षिक सम्मेलन मनाते हुए गाजीपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टर आरबी राय वरिष्ठ हृदय रोग परामर्शदाता समेत वरिष्ठ चिकित्सकों जैसे डॉक्टर पहचान सिंह, डॉक्टर डीसी राय बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ केशव यादव वरिष्ठ चिकित्सक सैदपुर, डॉ केएन लाल वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेद, डॉक्टर भरत सिंह वरिष्ठ चिकित्सक एलोपैथ का अभिनंदन उनका माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया। बैठक में संस्था के परिचय के ऊपर दवा प्रतिनिधि संगठन के प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आर एम राय ने विस्तृत प्रकाश डाला जबकि स्वागत भाषण व अतिथियों का परिचय डॉक्टर राजेश सिंह ने किया। तत्पश्चात 26 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक डॉ ए के मिश्रा, संयोजक डॉ राजेश सिंह होम्योपैथ, मुख्य सलाहकार डॉ यूसी राय, अध्यक्ष डॉक्टर जे एस राय, उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु राय, डॉक्टर एसी पांडेय, डॉ डीपी सिंह होम्योपैथ, सचिव डॉ जे के यादव, तथा विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में आरएम राय को सर्वसम्मति से चुना गया। अंत में संस्था के संरक्षक डॉ ए के मिश्रा द्वारा अपने मुख्य अतिथि व संस्था के संस्थापक संरक्षक डॉ आर बी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर आरबी राय ने संस्था के निरंतर बढ़ने व चिकित्सा संवर्ग की व्यापक एकता पर बल देते हुए इसे उत्तरोत्तर आगे बढ़ाते रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जेएस राय व संचालन डॉ डीपी सिंह तथा मो अफजल ने संयुक्त रूप से किया।