
रिपोर्ट प्रांजल श्रीवास्तव
वाराणसी. चैत्र नवरात्र अष्टमी तिथि के पुण्य अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी दक्षिण के मानस नगर द्वारा 21 कन्याओ का पूजन किया गया.
नगर के स्वयंसेवको ने सपत्निक उपस्थित होकर वैदिक पद्धति से कन्या पूजन किया.
कन्याओ के पाँव धुलकर उन्हें नवीन वस्त्र दिया गया.
पाँव में महावर, श्रृंगार सामग्री अर्पण करने के बाद आरती की गयी भोग लगाने के बाद कन्याओ को विभिन्न उपहार दिए गए.
ब्राह्मणों द्वारा पहले पूजा और मंगलाचरण कर के पूजा का प्रारंभ किया.
बता दे, की संघ शुरुआत के समय से ही सामाजिक समानता का पक्षधर है सभी हिन्दू समाज के लोग भाईचारा बना कर चलते है.
इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से कन्याये आयी थी और अलग अलग वर्गों के दम्पतियों ने कन्या पूजन कर सामाजिक समरसता का सन्देश दिया.
भक्ति गीतों से वातावरण भक्ति मय हो रहा था. विहान,श्रुति, अर्जुन और खुशी ने नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राम प्यारे चौबे जी,ज्ञानेश्वर जी,कृष्णदेव जी, कमलेश जी विनय राय जी, श्वेताभ जी राहुल जी,विनीत जी, कुबेर जी,हरीश जी,संजय दिनेश,वरदान,क्रान्ति,शांतनु ,आशीष सहित अनेक स्वयंसेवक सपरिवार उपस्थित थे.