गाजीपुर ।
पुलिस पर पथराव, मौत की अफवाह पर बेकाबू हुई भीड़।
पथराव में थानाध्यक्ष सहित कई घायल, पुलिस पर पथराव और भागते वीडियो वायरल।
छेड़छाड़ रोकने पर मनबढो ने की थी जिलापंचायत सदस्य की पिटाई।
एसपी ने कहा तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजदों पर की थी करवाई।
गाज़ीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में आज दिन में बेकाबू भीड़ ने पथराव कर दिया है, जिसमें कुछ पुलिस वालों के भी घायल होने की सूचना है, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई है।
मामला परसो रात रामलीला के दौरान छेड़छाड़ का है, जिसमें विरोध करने पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश को नशे में धुत युवकों ने मारपीट दिया और भाग गए, कल शाम को पुलिस 4 आरोपियों को पकड़ कर थाने लायी, जहां एक बंटी राजभर नामक युवक कि पुलिस पिटाई से मौत की अफवाह फैला दी गयी तो राजभर बस्ती के लोग जिनमें महिलाएं और बच्चो के साथ ग्रामीण भी थे अचानक थाने पर पथराव कर दिए तो स्थित थोड़ी देर के लिए अनियंत्रित हो गयी थी, फिलहाल अब मामला नियंत्रण में है और स्थानीय राजभर समाज के नेता भी मौके पर पहुँच गए हैं, समझाबूझा कर लोगो को हकीकत बात दी गयी है तो लोग शांत होकर चले गए, फिलहाल उच्चाधिकारी मौके पर है।