गाजीपुर । आज दिनांक 20अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम जी के संयुक्त निर्देश पर समाजवादी पार्टी की गठित कमेटी ने मरदह थाने में दिनांक 14अक्टूबर को घटी घटना के बाबत घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मरदह गांव का दौरा किया । कमेटी में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री मा ओम प्रकाश सिंह, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,पूर्व प्रमुख विजय यादव, महेन्द्र चौहान,विधानसभा अध्यक्ष जै हिंद यादव, चन्द्रशेखर यादव ,डॉ सांनद सिंह ने मरदह गांव की राजभर एवं पासी बस्ती में घर घर जाकर जानकारी जुटाई । कमेटी ने मौके पर यह पाया कि पुलिस ने लोगों का दरवाजा तोड़कर लोगों को बर्बरता पूर्वक पीटने और महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है । पुलिस की निर्मम पिटाई से महिलाओं के शरीर का कोई अंग नहीं बचा है जहां चोट का निशान न हो, महिलाओं के शरीर पर ऐसी जगहों पर भी चोट है जिसे देखना और दिखाना संभव नहीं था । पुलिस द्वारा दरवाजे, खिड़की और उनके छप्पर गिरा दिये गये है ।पुलिस ने बर्बरता की इंतहा कर दी है । पुलिस के इस वहशियाने अंदाज की जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है । पुलिस ने इस घटना में ऐसे लोगों को भी मुलजिम बनाया है जो घटना के समय घटनास्थल पर थे ही नहीं , इसके साथ साथ दो ऐसे लोगों को भी मुलजिम बना दिया गया है जो स्वर्गवासी हो चुके हैं । पुलिस ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा है , पत्रकारों को भी मुलजिम बना दिया गया है ।इस घटना में पुलिस ने निर्दोष 31नौजवानों को मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया है ।
प्रतिनिधिमंडल ने घटना का भौतिक सत्यापन कर पीड़ित परिजनों की बात सुनने के बाद कमेटी ने यह मांग किया कि इस घटना की पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार रही है । कमेटी ने इस घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर लाइन हाजिर करने की मांग करते हुए पुलिस कर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की भी मांग किया ।इसके साथ साथ जेल में बंद निर्दोष 31नौजवानों को तत्काल रिहा करने की भी मांग किया ।
कमेटी ने यह भी कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को घेरने का काम करेगी ।