गाज़ीपुर ।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च, दी ये चेतावनी
अटेवा के बैनर तले कर्मचारियो ने विकास भवन से निकला पैदल मार्च
पैदल मार्च कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क में सभा मे तब्दील हो गई
कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, एसडीएम ने कहा डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा पत्रक
गाजीपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज कर्मचारियों ने अटेवा के बैनर तले पैदल मार्च निकाला। ये पैदल मार्च कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास भवन से शुरू होकर सिचाई विभाग चौराहा होते हुए कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क के पास सभा मे तब्दील हो गई। जहां पर सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सम्बोधन पत्र सौंपा। इस दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि ये पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम और सीएम को भेज दिया जाएगा। इस दौरान कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि अटेवा के बैनर तले आज विकास भाव से कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क तक पैदल मार्च किया गया है। इस मार्च के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए। अगर हम लोगो की मांगे नहीं मानी गई तो अभी पैदल मार्च निकाला गया है आगे सड़क तक आंदोलन किया जाएगा।