गाज़ीपुर ।
मेडिकल कालेज खुलने से अब गंभीर चोट व गन शॉट के पीड़ितों का होगा इलाज- डॉ राजेश सिंह
अभी तक इस तरह के मरीजों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जाता था
अब हर तरह के डॉक्टर की मौजूदगी की वजह से अब कम केस होंगे रेफर
साथ इस सत्र में 100 नए स्टूडेंट्स का एडमिशन भी होगा
महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद आज गाजीपुर जनपदवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। दरअसल गाजीपुर में गन शॉट या गंभीर रूप से चोटिल पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में नहीं हो पाता था। क्योंकि जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव के कारण ऐसे मरीजों को प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जाता था। लेकिन मेडिकल कालेज के खुल जाने से अब रोक लगेगी। फिलहाल मामले में मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ राजेश सिंह ने भी माना कि ऐसे केस में अब रोक लगेगी। इस दौरान डॉ राजेश सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने की वजह से डॉक्टर पर्याप्त मात्रा में रहेंगे। साथ ही स्टाफ की भी मौजूदगी रहेगी