गाज़ीपुर । केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन गाजीपुर के सभी इंजीनियर का धरना हुवा स्थगित। जिला सचिव रोहित कुमार ने जानकारी देते हुवे बताया कि उ०प्र० के केंद्रीय अध्यक्ष ई० जी वी पटेल और केंद्रीय महासचिव ई० जय प्रकाश ने संयुक्त वार्ता में बताया कि संगठन प्रतिनिधियों की दिनांक 25/10/21 को ऊर्जा प्रबंधन से बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री आलोक सिन्हा , कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा , उ०प्र० शासन ने की । बैठक में जूनियर इंजीनियर संवर्ग की वेतन विसंगति / ए॰सी॰पी॰/सहायक अभियन्ताओ के वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य ज्वलंत/ न्यायोचित माँगो पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई । संगठन के पक्ष को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने ध्यान पूर्वक सुना और उनके समुचित / समयबद्ध निस्तारण हेतु कारपोरेशन प्रबन्धन को निर्देश दिए। उन्होंने संगठन से ऊर्जा प्रबंधन का सहयोग किए जाने और मिलकर साथ कार्य करने की अपील की तथा आश्वस्त किया जूनियर इंजीनियर संवर्ग समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होगा और किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा । उपरोक्त के अलावा माँग पत्र मे उल्लिखित कारपोरेशन/निगम स्तर पर लम्बित अन्य प्रकरणो का निस्तारण किये जाने हेतु आगामी 28-10-2021 को अपरान्ह 3 बजे बैठक कर द्विपक्षीय वार्ता किये जाने एवं प्रकरणो को निर्धारित समय सीमा मे निस्तरित किये जाने की सहमति बनी। वही अपर मुख्य सचिव (ऊर्ज) द्वारा दिए गए स्पष्ट आश्वासन पर विश्वास व्यक्त करते हुए संगठन ने वर्तमान में जारी आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया । संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न यादव ने अपर मुख्य सचिव(ऊर्जा) एवं उप्र शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जूनियर इंजीनियर संगठन सदैव कार्य और विभाग के सहयोग के लिए संकल्पित रहा है। ऊर्जा प्रबन्धन संवर्ग की न्यायसंगत माँगो/ समस्याओं का समय से निराकरण करे , उत्पीड़न बन्द हों सभी जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियन्ता विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने के किए दोगुनी मेहनत से कार्य करेंगे।