गाजीपुर ।
नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर एसपी गाजीपुर खुद उतरे सड़क पर।।
शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के दौरान एसपी ने नाइट कर्फ्यू के पालन करने की अपील किया।।
सड़क पर बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों को अपने हाथों से बांटा मॉस्क ।।
बढ़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लागू किया है नाइट कर्फ्यू ।।
गाज़ीपुर एसपी राम बदन सिंह ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट,ओमीक्रोन के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक) का पालन कराने के लिए कोतवाली शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे- सिंचाई विभाग चौराहा, लंका तिराहा, रेलवे स्टेशन गाजीपुर आदि स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को रात्रि कर्फ्यू का पालन करने,मास्क लगाने तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।
इस दौरान एसपी गाज़ीपुर ने कहा कि शासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 25 दिसंबर की रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जिसके परिपेक्ष में आज रात्रि में मेरे द्वारा नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया गया इस दौरान लोगों को नाइट कर्फ्यू पालन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही जो लोग बिना मॉस्क के घूम रहे थे उन लोग को मेरे द्वारा मॉस्क भी दिया गया है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए लेकिन इस दौरान किसी को परेशान न किया जाए ।।