लखनऊ।
योगी सरकार 2.0 अपने 100 दिनों के अंदर हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करने जा रही है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अब शेष बचे 57 जिलों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग का संचालन किया जाएगा।इसमें आफलाइन व आनलाइन दोनों तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
समाज कल्याण विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये के बजाय एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस पर सरकार का 510 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। अनुसूचित जाति के 500 मेधावी छात्रों का पूरा शिक्षण शुल्क मेस व छात्रावास का शुल्क सहित उन्हें दिया जाएगा।