गाजीपुर ।
29 मई, 2022 (सू.वि)- विकासखंड देवकली की ग्राम पंचायत धरीकलॉ और ग्राम पंचायत गोला अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे मॉडल तालाब का जिलाधिकारी एम.पी.सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाय तथा तालाब को देख कर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की प्रशंसा की और कहा कि इससे बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने तालाब के किनारे-किनारे रनिंग टै्रक बनाये ताकि सेना में जाने की तैयारी करने वाले लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी के कहा कि तालाब में नाव की भी व्यवस्था की जाए। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तालब के चारो तरफ वृक्षारोपण कराया जाय जिससे पर्यावरण से बचे।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के भूमि पर जितने भी अतिक्रमण है दो दिन के अन्दर हटा कर तालबा का रूप रेखा दिया जाय। सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राव के प्रधानो का निर्देशित किया कि जितने भी तालाब को मनरेगा के तहत मजदूरो से कम कराया जाय एवं समय से मनरेगा मजदूरो का भुगतान भी किया जाय। इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी देवकली, सचिव, लेखपाल, आदि मौजूद रहे।