गाजीपुर।
गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अनुमोदित अंडर 19 का अंतर-ज़ोन ट्रायल मैच के क्रम में गोरखपुर ज़ोन बी के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर, वाराणसी, इलाहाबाद एवं गोरखपुर मंडल के अंडर 19 खिलाडियों का ट्रायल आगामी 15 व 16 जून को गोरखपुर में खेला जायेगा |
गाजीपुर मंडल का पहला ट्रायल मैच दिनांक 15 जून को पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में वाराणसी मंडल के साथ होगा तथा दूसरा ट्रायल मैच दिनांक 16 जून को संत एंड्रूज डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, शाश्त्री चौक गोरखपुर में इलाहाबाद मंडल के साथ होगा |
गाजीपुर मंडल के तरफ से भाग लेने वाली टीम में ज्योति आदित्य (कप्तान) , धनञ्जय यादव , कुवर शिवम् सिंह , कुलदीप सिंह चौहान , मुरारी यादव , रोहित सिंह यादव , ऋतुराज सिंह , पंकज यादव , प्रीत राय , शिवम् सिंह , अवध बिहारी यादव , हिमांशु सिंह , अराफात , अनुनय मिश्र , अमन यादव एवं जयहिंद कुमार के अतिरिक्त प्रिंस यादव , धनञ्जय , प्रदीप यादव , आशीष कुमार सिंह , शमशाद अहमद और अमित भगत शामिल हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी खिलाडियों को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से भी सूचना प्रदान की जाएगी |
उन्होंने ने सभी खिलाडियों से अपील की कि दिनांक 13 जून 2022 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य पता : – गाजीपुर मंडल कार्यालय, एन०वाई० सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाज परिसर, रायगंज गाजीपुर (एस०बी०आई ए०टी०एम० के बगल में ) में स्वयं उपस्थित हो आगामी ट्रायल मैच से सम्बन्धित दिशा-निर्देश प्राप्त कर लें |
इस दो दिवसीय ट्रायल हेतु गाजीपुर मंडल टीम का नेतृत्व शाश्वत सिंह (टीम मेनेजर), संजय राय (फिजियोथेरेपिस्ट / हेड कोच ) तथा संजय यादव (सहायक) करेंगे | शाश्वत सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ी नियत तिथि दिनांक 13 जून को ऊपर दिए गए मंडल कार्यालय पते पर उपस्थित हो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गाइडलाइन तथा गोरखपुर जोन द्वारा जारी नियमावली से अवगत हो जाये।