ग़ाज़ीपुर ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ०प्र० के प्रान्तीय निर्देश के उपरान्त अपनी मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।
राज्य कर्मचारीसंयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनी मुख्यमंत्री जी द्वारा यह माना गया है कि स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया है वह बहुजन मिटाएं है किंतु मरण मुख्यमंत्री जी द्वारा गलत किया गया स्थानांतरण इन परिस्थितियों में निरस्त्र ना किया जाना बहुत ही खेद का विषय है और इससे यह साबित होता है कि हाथी के दांत खाने के कुछ और होते हैं और दिखाने के कुछ और परिषद के मंडल अध्यक्ष डीएस राय ने कहा स्वास्थ स्वास्थ विभाग के सारे कर्मचारी लामबंद होकर परिषद के आंदोलन को सफल बनाएं जिससे एकता का परिचय दिया जा सके डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री ओंकार नाथ पांडे कहां की अगर सरकार द्वारा स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया स्थानांतरण को निरस्त नहीं किया जाता है तो परिषद बाध्य होकर के स्वास्थ विभाग की सारी इमरजेंसी सेवाएं ठप कर आंदोलन करेगा ।
परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अगर महानिदेशक द्वारा परिषद के मांग पत्र पर विचार नहीं किया जाता है तो परिषद के आवाहन पर रोडवेज के प्रांगण से एक भी रोडवेज का छक्का नहीं मिलेगा परिषद के कार्यकारी मंत्री आलोक राय ने कहा कि अगर सरकार परिषद के मांगों का निशान नहीं करती है तो परिषद से सभी संबद्ध संगठन के सदस्य कार्यालय से लेकर रोड तक आंदोलन करेगा ।
सभा के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर के प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर द्वारा परिषद के मांग पत्र को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग माननीय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मुख्य सचिव कार्मिक नियुक्ति सहित 4 प्रति में ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसके क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभा को अस्वस्थ किया गया कि मांग पत्र को उचित व्यवस्था के साथ शासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
सभा में रमेश चंद्र, प्रवीण सिंह, चंदन कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव ,राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिवप्रसाद, बुद्धि लाल, वीरेंद्र सिंह, विपिन सिंह, विजय तिवारी, श्याम नारायण, अमरनाथ तिवारी, नवीन गुप्ता, चंद्रभान सिंह, जयप्रकाश, अखिलेश गौतम,संजय भारती, अमरनाथ मौर्या,रामविलास,रामाश्रय, दिलीप गुप्ता, संजय सिंह, विजय शंकर राम,अवतार यादव,इंद्रजीत, श्री नारायण,संदीप ,आदि लोग उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन ओंकार नाथ पांडे ने किया ।