
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संपूर्ण प्रदेश में हरीशसंकरी वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है ।
जिसके तहत आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम से सामाजिक वानिकी वन प्रभाग गाजीपुर द्वारा इसका समापन किया गया जिस के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर 65 किमी से 64 किमी के मध्य हरिशकरी वाटिका की स्थापना की गई ।
जिसमें 50 पीपल 50 पाकड़ , बरगद के बीच सम्मिलित हैं आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री भोला बिंद द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को बताते हुए हरीशंकर वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया है , उनके द्वारा उपस्थित लोगों से यह भी आवाहन किया गया कि अगर अपनी धरती को बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें हर घर तिरंगा की तर्ज पर हर घर वृक्षारोपण का निवेदन किया गया ।
इसके पश्चात प्रभारी निर्देशक गाजीपुर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया जिसमें उनके द्वारा हरिशंकर वृक्षारोपण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
हरिशकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन झंडारोहण एवं राष्ट्रगान से किया गया कार्यक्रम में श्री विवेक यादव उप प्रभागीय वन अधिकारी गाजीपुर जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान श्रीमती मीरा देवी , बिंदुराना , श्रीमती इंद्रावती , श्री राम किशन बिंद , एवं साथ में सामाजिक कार्यकर्ता रोटरी क्लब के सदस्य , लोक भारती के प्रतिनिधियों , बद्रीनाथ इंटर कॉलेज सहेडी के छात्र उपस्थित रहे ।