गाजीपुर ।
शांति उत्सव वाटिका,मुगलसराय स्थित बरात भवन में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा मीटर रीडर कर्मचारी मंडल इकाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक देहाती पूर्वांचल महामंत्री ने की।
कार्यक्रम में मीटर रीडर कर्मचारियों की सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष नंदलाल राज को चुना गया एवं उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह वह विजय बहादुर को चुना गया वहीं वाराणसी मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह यादव भी सर्वसम्मति से भारी मतों से चुने गये ।
इस मौके पर प्रयागराज मंडल के मंडल अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष शुभम कुमार व प्रभात पांडेय वीरेंद्र उत्तम नीरज सोनकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार दुबे जिला महामंत्री फतेहपुर द्वारा संचालित किया गया इस मौके पर मीटर रीडर कर्मचारी दीपक गुप्ता, सुनील यादव, मुकेश दुबे, हरिवंश गौतम,अजय कुमार श्रीवास्तव,आशीष कश्यप, बिट्टू कश्यप,नीरज खरवार,सुजीत,बरुन सहित भारी संख्या में जनपद गाजीपुर,चंदौली, जौनपुर, वाराणसी जिले के समस्त मीटर रीडर उपस्थित रहे।