गाजीपुर ।
गाजीपुर जनपद के मुलायम यादव वर्ल्ड रेसलिंग में कांस्य पदक जीतकर आज फ्री जनपद के प्रथम आगमन पर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे ।
जहां दोस्तों मित्रों समर्थकों और उनके गुरु और पूर्व खेल अधिकारी सर्वजेश सिंह यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर उन्हें साफा भी पहनाया।
हम आपको बताते चलें कि मुलायम यादव जनपद गाज़ीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के प्रतिभावान रेसलर है, जिन्होने पहले मनाला में आयोजित एशिया कप में रजत मेडल जीता था। उसके बाद बुल्गारिया में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर जनपद का मान बढ़ाया है। रेसलर मुलायम ने बताया कि वह आगे भी अपनी मेहनत के बल पर और परिजनों और गुरुओं के आशीर्वाद से और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे वही गाजीपुर के खेल अधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और इनसे आगे बहुत ही उम्मीद है।