अपराधउत्तर प्रदेश

अवैध असलहा के दम पर बाइक नगदी और मोबाइल की लूट

गाजीपुर। जिले में लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पुलिस जहां एक मामले का खुलासा कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर उसे चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात बरेसर थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा की नोंक पर कारोबारी से बाइक, नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची एसपी ने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। एसओ को शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

सूचना के अनुसार दिलशादपुर गांव निवासी जुगनू शर्मा की सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका पर स्लाइ़डर की दुकान है। रोज की तरह गुरुवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रात में गांव से कुछ पहले अंधौरा मोड़ पर पहले से दो बाइकों पर मौजूद चार बदमाशों ने ओवरटेक कर जुगनू को रोक लिया। एक बदमाश ने सर पर पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद तमंचा तानते हुए जुगनू की जेब से सात हजार नकदी, मोबाइल सहित बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह पास ही स्थित बाराचवर पुलिस चौकी में पहुंचा और घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने इधर-उधर वाहन चेकिंग शुरु करा दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उनका तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button