उत्तर प्रदेश

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी , तत्काल कार्यवाही करें — सी एम ।

 

गाजीपुर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी के सभाकक्ष से वर्चुवल के माध्यम से विकास प्राथमिकता सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक ली।

बैठक मे उन्होने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रत्येक योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलव्ध करायें।

जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की मानीटरिंग समय-समय पर करते हुए सभी विभागो की समीक्षा की जाये।

वर्चुवल समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री ने जनपद मे धनराशि रू 740.31 करोड़ की लागत 15 परियोजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर, 200 बेड जिला चिकित्सालय (पुरूष), 100 बेड महिला चिकित्सालय सदर, नरियांव उर्फ उमरगंज एवं बार ग्रामीण पाईप पेयजल योजना, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज योजना फेज-1 एवं फेट-2, 16 नग कोर्ट रूम एवं लाईव्रेरी का निर्माण कार्य, ताजपुरकुर्रा में राजकीय आई टी आई का निर्माण, तहसील कासिमाबाद अन्तर्गत बहराईच में आई टी आई भवन का निर्माण, ग्राम गोड़उर में आई टी आई कालेज का निर्माण, अग्निशमन केन्द्र सिखड़ी मे आवासीय एवं अनावासीय भवनो के निर्माण, अग्निी शमन केन्द्र परसा का निर्माण, राजकीय महिला पी जी कालेज मे 200 बेड महिला छात्रावास एवं कॉन्फ्रेस हाल का निर्माण कार्य, सड़को का निमार्ण एवं चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, ग्रामीण पेयजल योजना, हर घर जल फेज-2, आपरेशन कायाकल्प, दिव्यांग शौचालय निर्माण, साधन सहकारी समिति, स्कूल चलो अभियान एंव वितरित किये जाने वाले ड्रेस, जूते मोजे आदि, गोवंश आश्रय स्थल निर्माण एवं सहभागिता योजना, गोल्डेन कार्ड, कोविड-वैक्सिनेशन, चिकित्सको की उपब्धता, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, टीकाकरण, पी0एम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पी एम कुसुम योजना (सोलर पम्प स्थापना), स्वच्छ भारत मिशन, खराब ट्रांस्फार्मर का प्रतिस्थापन, विद्युत आपूर्ती, जन समस्याओ का निराकरण, जन सुनवाई, पी एम स्वनिधि योजना, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), मुख्य मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, पेशन, स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण, पोषण अभियान, हर घर तिरंगा अभियान तथा अमृत सरोवर निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होने निर्देश दिया कि निर्माणाीधीन मेडिकल कालेज दिसम्बर 2022 पूरा कराने , कोविड-19 टीकारकण के तहत बूस्टर डोज से छूटे हुए व्यक्तियों का एक अभियान चलाते हुए टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होने आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओ को सख्त निर्देश दिया कि यदि निर्माण कार्य किसी भी स्तर की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगीं।

वर्चुअल समीक्षा बैठक एन आई सी सभागार में गुरुवार की शाम लाईव प्रसारण के माध्यम से किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एम पी सिंह , पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 , पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियो उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button